Rajgarh: तेज रफ्तार ट्रक पलटने से चालक की मौत, क्लीनर घायल

0
134

राजगढ़:(Rajgarh) राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में भोपाल बाइपास चैराहा के समीप रविवार सुबह इंदौर से ग्वालियर तरफ जा रहा ककड़ी से भरा आयशर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं क्लीनर को चोटें लगी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

विवेचना अधिकारी जुगलकिशोर के अनुसार हाइवे पर भोपाल बाइपास चैराहे के समीप इंदौर से ग्वालियर तरफ जा रहा ककड़ी से भरा ट्रक क्रमांक यूपी 75 बीटी 8626 अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक गिरिराज पुत्र चैनसिंह निवासी गोहद भिंड की मौके पर ही मौत हो गई वहीं क्लीनर अमित पुत्र राकेश खटीक निवासी भिंड को चोटें लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने क्लीनर अमित की रिपोर्ट पर चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304ए के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।