राजगढ़ : कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम लसुल्ड़ीलोधा में पुराने विवाद को लेकर गांव के चार लोगों ने घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए सामान की तोड़फोड़ कर नुकसान कर दिया। पुलिस ने रविवार को पति-पत्नी सहित चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
थानाप्रभारी रजनीश सिरोठिया के अनुसार ग्राम लसुल्ड़ीलोधा निवासी राजलबाबू (23)पुत्र मांगीलाल लोधा ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर बीती रात गांव का मालमसिंह पुत्र रोशनलाल,उसकी पत्नी क्षमाबाई, बेटा राहुल और चंदरसिंह पुत्र रोशनलाल लोधा घर में घुस गए, जिन्होंने गालियां देते हुए मारपीट की, विरोध करने पर सामान की तोड़फोड़ करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 452, 294, 323, 506, 427 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।