रायपुर: भाजपा प्रवक्ता एवं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज (President Ashok Bajaj) ने मतदान के बाद दावा किया कि पूरे छत्तीसगढ़ में बदलाव की बयार चल रही है । छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने मोदी के नाम और मोदी के काम के आधार पर भाजपा के पक्ष में मतदान किया है।
बजाज ने कहा कि क्षेत्र की महिलाओं ने स्वस्फूर्त घर से निकलकर अपने मताधिकार का उपयोग किया जो इस बात का संकेत है कि महतारी वंदन योजना जैसे वायदे से वे प्रभावित रही तथा भाजपा को जिताने के संकल्प के साथ उन्होंने मतदान में हिस्सा लिया । बजाज ने दावा किया कि मतदाताओं ने भाजपा की गारंटी पर भरोसा जताया है तथा जनता के आशीर्वाद से प्रदेश में भाजपा को दो तिहाई सीटें मिलेगी और भाजपा की सत्ता में शानदार वापसी होगी।