Raipur : रायपुर में आधा दर्जन फ्लैट्स में चोरी करने वाले दो अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

0
14

रायपुर : (Raipur) राजधानी रायपुर में फ्लैट्स को निशाना बनाकर आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो अंतर्राज्यीय चोरों को रायपुर पुलिस (Raipur Police) ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपित महाराष्ट्र के रहने वाले (Both the accused are residents of Maharashtra) हैं और चोरी के बाद फरार होते हुए अम्बिकापुर में पुलिस के हत्थे चढ़े।

चोरों ने थाना आमानाका, कबीर नगर, न्यू राजेन्द्र नगर समेत अन्य थाना क्षेत्रों में फ्लैटों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी की थी। घटना के बाद तीन थानों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिनमें बीएनएस की धारा 331(3), 305(ए) लगाई गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने एक विशेष टीम (Senior Superintendent of Police Dr. Lal Umed Singh, the Anti Crime and Cyber Unit formed a special team) बनाई। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपितों को अम्बिकापुर से पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने फ्लैटों में घुसकर ताले तोड़ने और लाखों के जेवर व सामान चुराने की बात कबूल की।

आरोपितों के कब्जे से सोने के जेवरात – 36 ग्राम, चांदी के जेवरात – 843 ग्राम, 9 हाथ घड़ियाँ, 1 iPhone, 3 मोबाइल फोन, कुल अनुमानित मूल्य – 6 लाख 20 हज़ार रुपये बरामद किया गया है।गिरफ्तार आरोपितों में विनोद सन्नी गौर, निवासी पुणे, महाराष्ट्र, रेयान उर्फ अमन फैय्याज निवासी कुर्ला (पश्चिम), मुंबई शामिल है।

दोनों आरोपितों पर रायपुर के विभिन्न थानों में दर्ज मामलों में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस को इनसे जुड़े अन्य मामलों की भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनकी जांच की जा रही है।रायपुर पुलिस ने फ्लैट में रहने वाले नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षा के उपाय सख्ती से अपनाएं, और यदि किसी संदिग्ध की गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।