spot_img
HomechhattisgarhRaipur : नक्सलियों को शहीद बताने को लेकर सुप्रिया ने कहा, भाजपा...

Raipur : नक्सलियों को शहीद बताने को लेकर सुप्रिया ने कहा, भाजपा काट छांटकर बयान चलाती है

रायपुर : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नक्सलियों को शहीद बताने को लेकर सुप्रिया के दिए गए बयान पर कहा कि भाजपा काट छांटकर बयान चलाती है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को कांकेर में पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को ढेर किया। इस मुठभेड़ के बाद सुप्रिया श्रीनेत का बयान सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने नक्सलियों को शहीद बताया था। इसको लेकर भाजपा ने बड़ा मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया। वहीं आज जब सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया तो उनसे नक्सलियों को शहीद बताने पर पत्रकारों ने सवाल किया तो वो भड़क गईं। उन्होंने ऊंची आवाज में भड़कते हुए पत्रकार को नसीहत दी कि आपने मेरा पूरा बयान सुना या नहीं सुना, नहीं पता। आपने वीडियो को मतलब पूरा नहीं देखा है देखो। आप वीडियो को सुनते तो ऐसे सवाल नहीं करते। ऐसे में कोई बात नहीं बोलती हूं जिसको लेकर मुझे लीपापोती करना पड़े।

उन्होंने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बच्चे ने मुझसे पूछा, मेरी जानकारी में एक जवान शहीद होने की थी उनके प्रति मेरी संवेदना है। इस सवाल से मैं आहत हूं, दुखी हूं। आप उस कांग्रेस पार्टी से ऐसे सवाल कर रहे हैं जिसके पूरा शीर्ष व्यक्तित्व का सफाया करने का काम नक्सलियों ने 2013 में झीरम कांड में किया था। हम भूले नहीं हैं, बस्तर टाइगर नंद कुमार, विद्याचरण शुक्ल को इन नक्सलियों के हाथ दर्दनाक मौत झेलनी पड़ी थी। उन्होंने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी काट छांटकर बयान चलाती है। भाजपा ने बयान को इधर से काट दिया उधर से काट दिया है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर