spot_img
HomeDehradunDehradun : अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लेकर सोशल मीडिया तक कड़ी नजर, पुलिस...

Dehradun : अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लेकर सोशल मीडिया तक कड़ी नजर, पुलिस और निर्वाचन आयोग अलर्ट

देहरादून : अपराध एवं कानून व्यवस्था के अपर पुलिस महानिदेशक व उत्तराखंड के निर्वाचन के राज्य पुलिस नोडल अधिकारी एपी अंशुमान ने लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए गुरुवार को समस्त परिक्षेत्र एवं जनपद प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर तैयारियां परखी और पोलिंग पार्टियों की पोलिंग स्टेशनों पर पहुंचने की रिपाेर्ट मांगी।

अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान ने बताया कि लोकसभा की पांचों सीटों पर स्थापित कुल 11729 पोलिंग स्टेशनों को 274 जोन, 1462 सेक्टर में विभक्त किया गया है, जिनकी निगरानी के लिए 252 एसएसटी एवं 293 एफएसटी नियुक्त हैं। 11729 पोलिंग स्टेशनों में से 934 पोलिंग स्टेशनों को क्रिटिकल की श्रेणी में रखा गया है, जिस पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए वेबकास्टिंग एवं वीडियोग्राफी निरंतर की जाएगी।

अंतरजनपदीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय बैरियर पर निरंतर चेकिंग

राज्य में सभी अंतरराष्ट्रीय बैरियर, अंतरराज्यीय बैरियर एवं अंतरजनपदीय बैरियरों पर निरंतर चेकिंग की जा रही है। लोकसभा चुनाव शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए लगभग 40 हजार पुलिस बल के साथ 20 कंपनी पीएसी, 65 कंपनी केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल निर्वाचन ड्यूटी में नियुक्त हैं। इसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश से कुल 14300 होमगार्ड हैं।

जमा कराए गए 48 हजार लाइसेंसी शस्त्र

राज्य में कुल 56 हजार शस्त्रधारकों का सत्यापन कर आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के पश्चात 48 हजार लाइसेंसी शस्त्र जमा किए गए हैं।

39946 असामाजिक तत्वों का चालान, 33013 पाबंद

राज्य में 809 संवेदनशील क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। ऐसे क्षेत्र में रहने वाले 3907 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है, जो निर्वाचन को प्रभावित कर सकते हैं इसलिए इन्हें पाबंद किया गया है। साथ ही दंड प्रक्रिया संहिता 107/116 के अंतर्गत कुल 6567 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें कुल 39,946 असामाजिक तत्वों का चालान किया गया है और 33013 व्यक्तियों को पाबंद किया गया है।

कार्रवाई में बरामद शराब, मादक पदार्थ, नकद व अन्य अवैध सामाग्रियों का विवरण

संपूर्ण निर्वाचन अवधि में 45000 लीटर अवैध शराब कीमत 2.14 करोड़ एवं 131 किग्रा मादक पदार्थ कीमत 3.8 करोड़ तथा 2.74 करोड़ अवैध कैश एवं अवैध सामाग्री कुल 0.25 करोड़ की बरामद की गई है।

23734 पुलिसकर्मी कर चुके हैं मतदान

प्रदेश के लगभग 16438 पुलिसकर्मी पोस्टल बैलेट से, 7296 कार्मिक ईडीसी से अपने मत का प्रयोग किए हैं और 673 कार्मिक स्वयं बूथ पर जाकर अपने मत का प्रयोग करेंगे।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना कृष्ण कुमार वीके, पुलिस महानिरीक्षक पी एंड एम नीलेश आनंद भरणे, पुलिस उप महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था पी. रेणुका देवी आदि थे।

सीईओ ने वेबकास्टिंग और जीपीएस से निर्वाचन में लगे वाहनों का जाना लोकेशन

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बीवीआरतप पुरुषोत्तम ने गुरुवार को सचिवालय में राज्य स्तरीय एकीकृत निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर वेबकास्टिंग सहित निर्वाचन ड्यूटी में लगे वाहनों में लगे जीपीएस सिस्टम से लोकेशन का जायजा लिया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर