spot_img

Raipur: प्रियंका का आज रायपुर में रोड शो

रायपुर:(Raipur) कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज (मंगलवार) को राजधानी रायपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में शाम को रोड शो करेंगी ।

कांग्रेस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका शाम को 4:45 बजे रायपुर पहुंचेगी और राजीव गांधी चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी। इसके बाद कोतवाली चौक, सत्ती बाजार, ब्राह्मणपारा, शीतलामाता चौक, आरडी तिवारी स्कूल, अमापारा चौक अग्रसेन चौक, से तेलघानी चौक तक रोड शो करेंगी।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने घोषणा की है कि पार्टी राज्य में अपनी गृह लक्ष्मी योजना लागू करेगी। एक्स पर एक पोस्ट में प्रियंका ने कहा कि गृह लक्ष्मी योजना छत्तीसगढ़ में भी लागू की जाएगी। महिलाओं के खातों में प्रति वर्ष 15 हजार रुपये स्थानांतरित किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रत्येक एलपीजी सिलेंडर रिफिल पर पांच सौ रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

New Delhi : टाटा मोटर्स ने 7 से 55 टन क्षमता वाले अगली पीढ़ी के ट्रक किए लॉन्च

नई दिल्ली : (New Delhi) टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मंगलवार को भारत में 7 टन से 55 टन क्षमता वाले 17 नए अलगी...

Explore our articles