नैनीताल : पर्यटन नगरी नैनीताल में अब सैलानियों के साथ आम लोग भी रंग-बिरंगे फूलों व पत्तों युक्त पौधों के ग्लास हाउस में बने ‘नर्सरी कैफे’ में चाय-कॉफी के साथ नाश्ते का आनंद ले सकेंगे। यहां बर्थडे या किटी पार्टी जैसी छोटी पार्टियां भी हो सकेंगी।
खास बात यह है कि यह ‘नर्सरी कैफे’ ‘ग्लास हाउस’ में यानी कांच के बने घर में बना है, इसलिये इसमें भीतर गर्म तापमान में बैठकर बाहर की प्रकृति के भी अंदर बैठे, खासकर बर्फ पड़ने जैसी स्थिति में ऊपर से पड़ती बर्फ को खुद पर गिरने जैसा प्राकृतिक आनंद भी लिया जा सकता है।
गौरतलब है कि नगर के शेरवानी हिल टॉप रिजॉर्ट होटल की पहचान यहां वर्ष भर खिलने वाले रंग-बिरंगे फूलों के बाग के लिये भी होती है। अब इसी होटल में ‘नर्सरी कैफे’ का नया आकर्षण आम लोगों के लिये उपलब्ध हो गया है। यहां होटल में रहने वाले सैलानियों के साथ आम लोग अब रंग-बिरंगे फूलों व पत्तों युक्त अंदर-बाहर तथा पहाड़-मैदान दोनों जगह उगने वाले फर्न, सकुलेंट, क्रांटन व पेनसुटिया आदि प्रजातियों के पौधों के साथ चाय-कॉफी व कांटिनेंटल नास्ते का आनंद ले सकते हैं।
होटल के महाप्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि यहां आने वाले सैलानी इन फूल-पौधों को खरीद भी सकेंगे। इन पौधों की कीमत का 10 फीसद हिस्सा इन्हें उगाने वाले मालियों को दिया जायेगा। बताया कि नर्सरी कैफे में सर्दी-गर्मी दोनों मौसम में अनुकूल तापमान बनाये रखने का प्रबंध भी है। इस नये कैफे के प्रति लोगों में खासा आकर्षण नजर आ रहा है। इस मौके पर होटल के एमपीएस अधिकारी, दिनेश पालीवाल व जीवन बिष्ट के साथ शेफ मनोज कांडपाल व कालीदास आदि लोग भी मौजूद रहे।