Raipur: राज्य सेवा परीक्षा परिणामों से असंतुष्ट प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल को सौंपेगा ज्ञापन

0
189

रायपुर:(Raipur) राज्य सेवा परीक्षा की चयन सूची घोषित होने के बाद परिणामों को लेकर सोशल मीडिया से लेकर प्रतिभागियों के बीच प्रश्न चिन्ह उठाने खड़े हो हैं ।आज (मंगलवार ) भाजपा नेता गौरीशंकर (BJP leader Gaurishankar) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपकर चयनित सूची रद्द कर जांच करने की मांग करेगा ।

उल्लेखनीय है कि इस बार अधिकारियों और नेताओं के बेटे बेटियों और रिश्तेदारों ने अच्छा रैंक प्राप्त किया है ।खुद पीएससी चेयरमैन टामनसिंह सोनवानी के दत्तक पुत्र नीतीश सोनवानी ने सातवां रैंक हासिल किया है।यह भी संजोग है की दिवंगत पीएससी चेयरमैन खेलनराम जांगड़े की बेटी संतन देवी जांगड़े भी उनके पद पर रहते डिप्टी कलेक्टर बनी थी।राज्यपाल की सचिव अमृत खलखो की बेटी नेहा और निखिल ने भी टॉप 15 में जगह बनाई है।

डीआईजी पीएल ध्रुव की बेटी साक्षी भी 11 वें नंबर पर रही।कांग्रेस नेता की बेटी भूमिका और दामाद शशांक गोयल भी टॉप 15 में आए हैं।बिल्हा के विधानसभा प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के बेटे स्वर्निम शुक्ला ने 16 वा रैंक हासिल किया है।ये सभी डिप्टी कलेक्टर बनेंगे। ऐसे लोग भी है की लोग पीएससी नतीजों पर सवाल खड़ा कर रहे है। सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रिया भी आ रही है ।

भाजपा नेता गौरीशंकर ने कहा है कि कथित नेताओं और अधिकारियों के पुत्र पुत्रियों के चयनित नतीजों से प्रदेश के योग्य युवा वर्ग को आघात लगा है। पिछले चार सालों में और भी अनेक बार ऐसा हुआ है की नेताओं और अधिकारियों ने अपने पुत्र पुत्रियों और रिश्तेदारों का ही चयन किया है। जिनकी जांच नितांत आवश्यक है। एक ने लिखा है की आजकल टॉप 20 सीट्स बिक रही है,75 लाख का रेट चल रहा है।

कुछ चयनित लोग बड़े अफसरों और पीएससी के चयनित टीम में शामिल लोगों के रिश्तेदार हैं । उन्होंने लिखा है की यह झूठ है तो अच्छा है।लेकिन अगर सच है तो सोचिए की भ्रष्टाचार कैसे अधिकारियों का चयन कर रहा है, ऐसे नाकाबिल अधिकारी चयनित होकर राज्य का क्या भला करेंगे।

इसे लेकर सोमवार देर शाम कलेक्ट्रेट गार्डन में प्रतिभागियों की एक बैठक हुई और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर ज्ञापन सौंपकर चयनित सूची रद्द कर जांच कराने की मांग का निर्णय लिया गया है।