spot_img
HomechhattisgarhRaipur : राज्य में मतगणना के लिए 94 मतगणना हॉल : मुख्य...

Raipur : राज्य में मतगणना के लिए 94 मतगणना हॉल : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

रायपुर : (Raipur) छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर रीना बाबासाहेब कंगाले (Chhattisgarh Chief Electoral Officer Dr. Reena Babasaheb Kangale) ने सोमवार को मतगणना की रूपरेखा मीडिया से साझा करते हुए बताया कि प्रातः 8:00 से समस्त 11 लोकसभा क्षेत्र में मतगणना प्रारंभ कर दी जाएगी।

11 लोकसभा क्षेत्र की मतगणना लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 33 जिला मुख्यालय में होगी एवं प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना एक पृथक हाल में की जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य में मतगणना के लिए 94 मतगणना हॉल बनाए गए हैं, जिनमें विधानसभा क्षेत्र रामानुजगंज, सामरी, कोंडागांव और केशकाल में दो दो को छोड़कर शेष सभी 86 विधानसभा क्षेत्र में मतगणना एक एक हाल में की जाएगी। मतगणना दिवस के दिन राज्य के सभी जिलों में शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

मतगणना के लिए 11 रिटर्निंग अधिकारी, 476 सहायक रिटर्निग अधिकारी, 4362 गणनाकर्मी एवं 1671 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं, साथ ही 42 काउंटिंग आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि 11 लोक सभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर्स द्वारा सर्वप्रथम डाक मत पत्रों की गणना की जाएगी और इसके प्रारंभ होने के 30 मिनट के बाद रिटर्निंग ऑफिसर के मुख्यालय के विधानसभा क्षेत्र में एवं की गणना प्रारंभ की जाएगी।

दूसरे स्तर में राज्य सशस्त्र बल की तैनाती की जावेगी। प्रवेश के पूर्व प्रत्येक व्यक्ति की पहचान पत्र के आधार पर जाॅच व तलाशी ली जाएगी, ताकि कोई भी मोबाईल और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के साथ प्रवेश न करें ।

तीसरे स्तर में मतगणना हाॅल के दरवाजे में केन्द्रीय पुलिस बल मौजूद रहेगा। इस स्तर पर भी सभी की तलाशी ली जाएगी, ताकि कोई भी मोबाईल और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के साथ प्रवेश न करें ।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर