रायगढ़: (Raigarh) जिले के किरोड़ीमल नगर इलाके के यूनिवर्सल कंप्यूटर (universal computer) में चोरों ने बीती रात दुकान का शटर काटकर 27 नग लैपटॉप पार कर दिया।गुरुवार सुबह जब इलाके के लोगों ने दुकान का शटर टूटा हुआ देखा तब दुकान संचालक को घटना की जानकारी दी।
संचालक ने दुकान खोला तो अंदर से 27 लैपटॉप चोरी हो चुके थे। खास बात यह है कि चोरों ने ने चोरी के पहले आसपास के तीन-चार घरों के मेन गेट में बाहर से ताला लगा दिया था ताकि उन्हें चोरी करने में आसानी हो। हालांकि दुकान में चोरी करते हुए और बाहर निकलते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। घटना के बाद कोतरा रोड पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



