spot_img
HomelatestRaigarh: पीएम मोदी विश्वस्तरीय नेता, वे जोड़ने का काम करते हैं और...

Raigarh: पीएम मोदी विश्वस्तरीय नेता, वे जोड़ने का काम करते हैं और विपक्ष तोड़ने का : सुनील रामदास

रायगढ़:(Raigarh) भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न सिर्फ विश्वस्तरीय नेता हैं वरन वे लोगों को आपस में जोड़ने का काम करते हैं। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने विश्व पटल पर भारत को जो पहचान दिलाई है, दुनिया के देशों में भारत के प्रति जो विश्वास पैदा किया है वो आज तक की सरकारें नहीं कर पाई हैं। पहले की तुलना में भारत सामरिक दृष्टिकोण से काफी मजबूत हुआ है। यह बात शनिवार की देर शाम को समाजसेवी भाजपा नेता सुनील रामदास ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से जी20 में अफ्रीकन यूनियन को शामिल किये जाने के अवसर पर कही।

रामदास ने आगे कहा कि आजादी के बाद के सालों में बनी सरकारों ने देश में सिर्फ राज किया, कभी सोने की चिड़िया कहे जाने वाले अखंड राष्ट्र को न सिर्फ तोड़ने का काम किया बल्कि विकास के नाम पर विनाश की कगार पर ला छोड़ा था। पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जिन्होंने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाया था, फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनी भाजपा की सरकार ने विश्व पटल पर भारत को न सिर्फ पहचान दिलाई बल्कि मजबूत भी बनाया। आज आतंकवाद हो या अन्य कोई विषय भारत को किसी के भी आगे झुकना नहीं पड़ता। मुखरता से अपनी बात रखने के अलावा वो दुश्मन के घर में घुस कर मारने में भी सक्षम हो चुका है, आज इसी वजह से दुश्मन भारत की ओर आँख उठाने से भी डरता है।

उन्होंने बताया कि भारत ने ग्लोबल साउथ को जी20 में शामिल करके वसुधैव कुटुम्बकम के पहले सोपान की तरफ कदम बढ़ाया। जी20 समिट में भारत का रुख देखकर चीन भी नरम पड़ गया, अपना अड़ियल रवैया छोड़कर न सिर्फ उसने भारत के इस कदम की तारीफ की बल्कि सहयोग का आश्वासन भी दिया। अमेरिका व अन्य देशों के भारत के साथ गहराते रिश्तों की इस कूटनीतिक चाल ने चीन को बड़ा झटका दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी आर्थिक कॉरिडोर की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उनके एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य वाली सोच की तारीफ की और कहा कि हम एक बेहतर भविष्य बनाने के लिये इकोनोमिक कॉरिडोर तैयार करेंगे, ये भारत और यूरोप के बीच व्यापार को 40 प्रतिशत तक बढ़ाएगा, बल्कि चीन के महत्वाकांक्षी बीआरआई (बेल्ट एंड रोड ) को जवाब होगा।

उन्होंने बताया कि आज भारत में हो रहे जी20 सम्मलेन से हमारा पड़ोसी मुल्क भी तिलमिलाया हुआ है। भारत को अपनी आतंकी गतिविधियों से अस्थिर करने के प्रयासों ने खुद उसे बर्बादी की कगार पर ला कर खड़ा कर दिया है। वहाँ के लोग आज बँटवारे को भी गलती मान रहे हैं, यही नहीं कश्मीर में हो रहे विकास व वहाँ के लोगों को मिल रही सुविधाओं के मुकाबले आज पाकिस्तानियों को खाने के लाले पड़े हुए हैं इस बात को भी वे स्वीकार कर रहे हैं। अपने हुक्मरानों को कोसते वे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि भारत आज चाँद पर चला गया और हम झगड़ रहे हैं। जिन देशों से भारत के संबंध अच्छे हैं उन्हें भारत ने न्योता दिया हमें नहीं।

उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं, भारत के झंडे के बजाय दुश्मन देश का झंडा लहराते हैं, चीन की चालों पर उसका साथ देते हैं, देश में आतंकवादी हमला होने पर प्रधानमंत्री को कोसते हैं, और सर्जिकल स्ट्राइक पर संदेह कर भारतीय सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हैं। कोरोना के दौरान वैक्सीन हो या मिशन चंद्रयान ये सब पर सवाल उठाते हैं। ये वही लोग हैं जो केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से देश की जनता को वंचित कर रहे हैं। ये वही लोग हैं जो जाँच एजेंसियों के द्वारा इनके भ्रष्टाचार व घोटालों के उजागर करने व काली कमाई को जप्त किये जाने को अत्याचार व एजेंसियों का दुरूपयोग बताते हैं।

उल्लेखनीय है कि विश्व पटल पर प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता से विपक्ष इतना घबरा गया है कि कल तक जो एक-दूसरे के विरोधी थे, मोदी को हराने का ख्वाब पाले एक हो गये हैं। इनके नेता जी20 सम्मलेन में प्रधानमंत्री मोदी की हो रही तारीफ से बौखला कर विदेशी धरती पर जा कर उल-जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं। देश की एकता-अखंडता व आपसी भाईचारे को तोड़ने की इनकी मंशा देश की जनता कभी सफल नहीं होने देगी, आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनावों में भाजपा के पक्ष में मतदान कर पुनः भाजपा की सरकार बनायेगी और एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण की ओर बढते कदमों को गति प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि आगामी 14 सितंबर को रायगढ़ के कोड़ातराई में होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएँ।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर