Purnia : डिक्की तोड़कर उचक्के ने उड़ाए 90 हजार रुपये,सीसीटीवी में कैद

0
225

पूर्णिया : थाना क्षेत्र के व्यवसायी मंडी बिरौली बाजार में बैंक से ऋण के रुपये बाइक में रखकर सामान खरीदने गये दंपति की बाइक की डिक्की से एक उचक्के ने 90 हजार रुपये उडा लिये । घटना रुपौली थाने की है।उचक्के की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है ।

इस संबंध में पीडि़त ने थाना में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है । इस संबंध में पीड़ित पांडव शर्मा एवं उसकी पत्नी गुडिया देवी ने कहा है कि हम लोग बंधन बैंक से 90 हजार रुपये ऋण लेकर बाइक की डिक्की में रख दिये तथा आजाद स्टोर में सामान की खरीददारी करने लगे । इसबीच शोर हुआ कि कोई डिक्की से रुपये निकालकर भागा है । वे लोग जब बाइक के पास पहुंचे तबतक उचक्का गायब हो गया था । उसकी डिक्की खुली हुई थी तथा रुपये गायब थे ।