Punjab : अमृतसर व गुरदासपुर में एनआईए के छापे

0
18

चंडीगढ़ : (Chandigarh) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) (NIA) ने कबूतरबाजी के मामलों की जांच के चलते मंगलवार को अमृतसर तथा गुरदासपुर में छापे मारे हैं। छापे की कार्रवाई कई घंटे तक चली। इस दौरान एनआईए के अधिकारियाें ने कई अहम दस्तावेज तथा लैपटॉप आदि अपने कब्जे में लिया है।

डंकी रूट से अमेरिका पहुंचे हरियाणा व पंजाब (Haryana and Punjab) के कई युवाओं को वापस भेजा गया था। इन युवाओं की वापसी के बाद से ही एनआईए इस मामले में जांच कर रही है। एनआईए की टीमाें ने आज अमृतसर शहर के शास्त्री नगर (Shastri Nagar of Amritsar city) और गुरदासपुर के फतेहगढ़ चूडियां इलाके में एक घर पर छापा मारा। एनआईए के अधिकारियाें की एक टीम ने अमृतसर में विशाल शर्मा नाम के युवक के घर पर छापा मारा। विशाल रंजीत एवेन्यू में इमीग्रेशन कारोबार करता है। इसके अलावा एनआईए की

एक अन्य टीम ने गुरदासपुर के फतेहगढ़ चूडिय़ां के पास स्थित गांव चितौडग़ढ़ में एनआईए ने सेवानिवृत्त सैनिक काका फौजी उर्फ कश्मीर सिंह (soldier Kaka Fauji alias Kashmir Singh) के घर पर छापा मारा। दाेनाें ही स्थानाें पर एनआईए की टीमाें के सर्च ऑपरेशन के दौरान स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही और इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। एनआईए को युवक के व्यवसाय से जुड़े कुछ संदिग्ध दस्तावेजों या गतिविधियों की जानकारी मिली थी। दाेनाें स्थानाें पर एनआईए के अधिकारियाें ने कई अहम दस्तावेज आदि जब्त किए हैं।