Pune : सीनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी चैंपियनशिप 25 मार्च से पुणे में

0
157
Pune : Senior National Fencing Championship from March 25 in Pune

पुणे: (Pune) ओलंपियन सीए भवानी देवी यहां 25 से 28 मार्च तक चलने वाली 33 वीं सीनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले देश भर के 700 से अधिक खिलाड़ियों में मुख्य आकर्षण होगी।

इस स्पर्धा का आयोजन भारतीय तलवारबाजी संघ कर रहा है। इसमें महाराष्ट्र तलवारबाजी संघ और डीवाई पाटिल अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में सहयोग कर रहे है। चैंपियनशिप का आयोजन महालुंगे-बालेवाड़ी में श्री शिव छत्रपति खेल परिसर में किया जाएगा।चैंपियनशिप का आयोजन तीन श्रेणियों फॉइल, एपी और साबरे में होगा जिसमें व्यक्तिगत और टीम मुकाबले खेले जायेंगे।भवानी देवी महिला व्यक्तिगत साबरे स्पर्धा में भाग लेंगी।एफएआई के अध्यक्ष सतेज पाटिल ने कहा, ‘‘ हम तलवारबाज़ों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। टूर्नामेंट के दौरान आहार विशेषज्ञों की सलाह के मुताबिक खिलाड़ियों को पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जायेगा।’’