Pune: महाराष्ट्र में प्रेमिका की हत्या के आरोप में पत्रकार गिरफ्तार

0
225
Pune

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
पुणे :(Pune)
महाराष्ट्र में पुणे शहर के भोसारी इलाके (Bhosari areas of Pune city in Maharashtra) में अपनी 28-वर्षीया प्रेमिका की हत्या के आरोप में शनिवार को 30-वर्षीय एक पत्रकार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक पिंपरी चिंचवड़ टाउनशिप (According Pimpri Chinchwad Township) में एक वेब पोर्टल के लिए काम करने वाले आरोपी पत्रकार ने अगस्त में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने महिला का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया था।

हालांकि, जांच से पता चला कि आरोपी ने ही पुणे जिले के भोर तालुका के पास महिला की हत्या की थी और उसके शव को ठिकाने लगा दिया था। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।