Pune fire : चॉल में आग लगने से चार मकान जलकर राख हुए, कोई घायल नहीं

0
124
Pune fire

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
पुणे:(Pune fire)
महाराष्ट्र के पुणे शहर के वनवाड़ी इलाके (Vanwadi areas of Pune city) में एक चॉल में आग लग जाने से चार मकान जलकर राख हो गए। हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आग बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े 11 बजे लगी। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया, ‘‘आग वनवाड़ी में शिवारकर वस्ती के एक चॉल में लगी थी और इसमें चार मकान जलकर राख हो गए।’’

उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियों को भेजा गया और रात करीब सवा 12 बजे आग को बुझा लिया गया।