पुलवामा : देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने आज अपनी पहली मन की बात की। इसमें प्रधानमंत्री ने पुलवामा के चकुरा में अपने खेतों में मटर उगाने वाले एक किसान के बारे में बात की। यह किसान जिनका नाम अब्दुल रशीद मीर है का प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात में उनका जिक्र किए जाने के बाद यह किसान बहुत खुश है। मीर का कहना है कि अब वह अपने गांव को गौरवान्वित करने के लिए अपनी जमीन पर और अधिक सब्जियां उगाना चाहता है। ताकि वो ओर किसानों को प्रेरित कर सकें।
Pulwama : मन की बात में पीएम ने लिया अब्दुल रशीद मीर का नाम
इससे जुडी खबरें