
आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj) शंकरगढ़ थाने की पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 138एनआईए एक्ट के तहत की गई है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उक्त प्रकरण के वारंटी कमल सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह (निवासी ग्राम गाढ़ा कटरा, शंकरगढ़) को आज मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई और चालान भेजा गया।
दूसरी तरफ मेजा पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के दो मंदिरों में 18-19 नवंबर की रात हुई चोरी के प्रकरण में फील्ड यूनिट व फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किया। पुलिस ने बताया कि मेजा थाना क्षेत्र के मानस मंदिर समेत दो अन्य मंदिरों का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों की चोरी की थी। उक्त प्रकरण की जानकारी पर पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया। इसके अलावा डाग स्क्वायड, फील्ड यूनिट, फारेंसिक टीम नेभी मौका मुआयनाकरते हुए महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किया।
उक्त प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। मंदिर से चोरी हुए आभूषण की बरामदगी के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है। शीघ्र ही अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में होंगे।