
इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
मिर्जापुर/भदोही: (Mirzapur/Bhadohi) सरिया, एंगल, चैनल इत्यादि मंगवाने के बाद दुकानदार ने 1.21 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया। लगभग ढाई साल तक लगातार तगादा करने के बाद सप्लायर ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। आईजी मिर्जापुर (विंध्याचल) को प्रेषित प्रार्थनापत्र में भुक्तभोगी रवि कुमार भूत (निवासी नाटी, इमली, वाराणसी) ने बताया है कि उसने भदोही जनपद के चौरी बाजार निवासी मनोज गुप्ता पुत्र छोटेलाल साहू को एक करोड़, 21 लाख, 57 हजार, 207 रुपये के माल की आपूर्ति की है।
यह सप्लाई विभिन्न चरणों में की गई है। आरोपित है कि मनोज गुप्ता ने सरिया, एंगल, चैनल इत्यादि की सप्लाई अपनी विभिन्न फर्मों शिवा ट्रेडर्स, साहू ट्रेडर्स, भदोही स्टील सप्लायर, कृष्णा ट्रेडर्स, खाटू श्याम ट्रेडर्स के नाम पर ली है। आईजी को दिए गए प्रार्थनापत्र में रवि कुमार भूत ने बताया कि वह अपना बकाया पाने के लिए पिछले ढाई साल से मनोज गुप्ता के पीछे टहल रहा है, लेकिन अब उसे पैसे के नाम पर धमकी मिलने लगी है। उसे धमकाया जा रहा है।
पैसा नहीं मिलने से उसका व्यापार चौपट हो गया है। जो अब बंद करने की स्थिति में पहुंच गया है। भुक्तभोगी रवि कुमार भूत मूल रूप से पश्चिम बंगाल, शिवपुर, हावड़ा का रहने वाला है।