spot_img

PRAYAGRAJ : गैंगस्टर एक्ट के दो वांछित गिरफ्तार, 31 एटीएम और नौ देशी बम बरामद

आलोक गुप्ता
प्रयागराज : नैनी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 31 एटीएम कार्ड, 2100 रुपये नगद, नौ देशी बम और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। यह गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर मामा-भांजा चौराहे के समीप से की गई है। गिरफ्त में आए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं वाले कुल 22 मुकदमे दर्ज हैं।
प्रभारी निरीक्षक नैनी बृजेश सिंह ने बताया कि थाने की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शिवा साहित्य मौर्य पुत्र रामप्रताप (निवासी चकबुध भारती, गोसाईंपुर, सैदाबाद, हंडिया) और सूबेदार यादव उर्फ अजय यादव पुत्र राधेश्याम यादव (निवासी जमशेदपुर, हरीपुर, सैदाबाद, हंडिया) को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से विभिन्न बैंकोंके कुल 31 अदद एटीएम कार्ड, नगदी, नौ देशी बम और एक बाइक बरामद हुई है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्त में आए शिवा साहित्य मौर्य के खिलाफ जार्जटाउन, झूंसी, धूमनगंज और नैनी में कुल 11 प्रकरण दर्ज हैं। इसी तरहसूबेदार के खिलाफ कर्नलगंज, झूंसी, धूमनगंज और नैनी में 11 केस रजिस्टर हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार, सिंह, उपेंद्र कुमार तिवारी, कांस्टेबल गुलशन यादव, मुकेश कुमार,देवेंद्र सिंह, संजय कुमार शामिल रहे।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles