spot_img
HomekhelPRAYAGRAJ : इंदिरा मैराथनः पुरुष वर्ग में शेर सिंह राणा और महिला...

PRAYAGRAJ : इंदिरा मैराथनः पुरुष वर्ग में शेर सिंह राणा और महिला वर्ग में सुधा सिंह ने जीती रेस

पुरुष वर्ग में टॉप थ्री के तीनों धावक सेना के, महिला वर्ग की विजेता सुधा सिंह ने पहली बार लिया हिस्सा

आलोक गुप्ता
प्रयागराज : 37वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन के पुरुष वर्ग में सेना (जयपुर) के धावक शेर सिंह राणा ने जीत दर्ज की। जबकि महिला वर्ग में अंतरराष्ट्रीय धाविका सुधा सिंह ने जीत का सेहरा पहना। रायबरेली एक्सप्रेस के नाम से मशहूर सुधा सिंह ने पहली दफा इंदिरा मैराथन में भाग लिया है। पुरुष वर्ग में दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र के विक्रम बंगारिया और तीसरे स्थान पर प्रयागराज के अनिलकुमार रहे। पुरुष वर्ग के तीनों धावक सेना से हैं। महिला वर्ग में महाराष्ट्र की धावक अश्विनी जाधव दूसरे और ज्योतिशंकर राव तीसरे स्थान पर रहीं।


पुरुष वर्ग के विजेता व सेना के धावक शेर सिंह राणा ने लगभग 42 किलोमीटर की दौड़ 2 घंटा, 20 मिनट, 11 सेकेंड में पूरी की। दूसरे स्थान पर विक्रम बंगरिया ने 2 घंटा, 21 मिनट, 58 सेकेंड और अनिल कुमार सिंह ने 2 घंटा, 23 मिनट और 28 सेकेंड का समय लिया। इसी तरह महिला वर्ग में ओलंपियन सुधा सिंह ने 2 घंटा, 51 मिनट, 44 सेकेंड में दौड़ पूरी की। इसी तरह दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र की धाविका अश्विनी जाधव ने 3 घंटा, 1 मिनट और 22 सेकेंड और ज्योति शंकर गावते ने 3 घंटा, 5 मिनट और 15 सेकेंड का समय लिया।

शनिवार को सुबह साढ़े छह बजे इंदिरा मैराथन प्राइजमनी प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश सरकार के युवा कल्याण एवं खेल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीशचंद्र यादव ने किया। दूसरे पहर आयोजित समापन समारोह में खेल मंत्री ने विजेताओं को दो-दो लाख रुपये, उप विजेता को एक-एक लाख और तीसरे स्थान पर आने वाले धावकों को 75-75 हजार रुपये का पुरस्कार, प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अलावा टाप थ्री से नीचे वाले दस धावकों को 10-10 हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार (महिला और पुरुष वर्ग) प्रदान किया गया। इस मौके पर खेल निदेशक आरपी सिंह, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह, देवी प्रसाद समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
42.195 किलोमीटर लंबी मैराथन में कुल 419 धावकों ने हिस्सा लिया। इसमें 336 पुरुष और 88 महिला धावक शामिल रहीं। आनंदभवन से शुरू होकर यह इंदिरा मैराथन इविवि, रेड ईगल आर्मी स्टेडियम, एजी आफिस, हाईकोर्ट चौराहा, पत्थर गिरजाघर, सुभाष चौराहा, हनुमान मंदिर चौराहा, मेडिकल कालेज चौराहा, केपी कालेज चौराहा होते हुए नये पुल पर पहुंची और इसके बाद नये पुल से दांदूपुर पेट्रोल टंकी पहुंचकर धावकों ने यूटर्न लिया और वापस निर्धारित मार्ग से होते हुए स्टेडियम पहुंचे।


फिनिश लाइन से महज 100 मीटर पहले गिर पड़ीं नीता पटेल
प्रयागराज : प्रयागराज में शनिवार को संपन्न हुई 37वीं इंदिरा मैराथन में महिला-पुरुष वर्ग में कुल 419 धावकों ने हिस्सा लिया। 42.195 किमी की दौड़ में प्रयागराज की धाविका नीता पटेल फिनिश लाइन पर पहुंचने से महज 100 मीटर पहले ही गिरपड़ीं और बेहोश होगईं। इसके बाद तत्काल मौके पर मेडिकल टीम पहुंची और नीता पटेल का प्राथमिक उपचार किया।
अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने वाली काजल भी शामिल हुई थीं। काजल ने छह किलोमीटर की दौड़ भी पूरी की, लेकिन इसके बाद काजल को रोक दिया गया। इंदिरा मैराथान में भाग लेने के लिए धावक की उम्र 21 वर्ष या उससे अधिक होने चाहिए। जबकि काजल की उम्र महज 11 वर्ष है। इसके लिए आयोजन समिति ने काजल को छह किलोमीटर के बाद दौड़ने से मना कर दिया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर