Prayagraj : आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खेलने वाले छह गिरफ्तार

0
26

प्रयागराज : (Prayagraj) कोतवाली एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार को आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने कब्जे से कुल 3,69,002 रुपए नगद एवं 1,88,312 रुपए बैंक अकाउण्ट में फ्रीज कराया गया। इसके साथ ही 7 मोबाइल फोन, सट्टा की एन्ट्री सम्बन्धित एनक नोटबुक बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के चाहचन्द जीरो रोड निवासी हर्षित जायसवाल पुत्र घनश्याम गुप्ता , इसी थाना क्षेत्र के खोवा मन्डी निवासी सुनील कुमार केशरवानी पुत्र राम चन्द्र केशरवानी , नैनी कोतवाली क्षेत्र के पूरा फते मोहम्मद निवासी मो. इस्तियाक पुत्र मो. हलीम , कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहत्सिमगंज निवासी टोनी यादव पुत्र स्वर्गीय सुन्दर लाल यादव, अतरसुइया थाना क्षेत्र के मीरपुर निवासी सचिन कपूर पुत्र स्वर्गीय कन्हैया लाल कपूर , दारागंज थाना क्षेत्र के अलोपी बाग पंजाबी कालोनी निवासी अरुण कुमार पुत्र स्वर्गीय सुन्दरलाल को थाना कोतवाली क्षेत्र के हटकेश्वर मन्दिर के निकट स्वरूपरानी पार्क के पास भगवती पेपर ट्रेडिंग कम्पनी के ऊपर घर के कमरे से गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस टीम ने गिरोह के कब्जे से कुल 3,69,002 रुपए नगद और 1,88,312 रुपए बैंक अकाउण्ट में फ्रीज कराया गया है ‌। इसके साथ ही सटोरियों के कब्जे से 7 मोबाइल फोन, सट्टा की एन्ट्री सम्बन्धित एक नोटबुक बरामद की गयी। पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देश पर चलाएं जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उक्त गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।