spot_img
HomelatestPRAYAGRAJ : एनसीसी कैडेट ने किया जागरुक, रेड लाइट कभी भी जंप...

PRAYAGRAJ : एनसीसी कैडेट ने किया जागरुक, रेड लाइट कभी भी जंप न करें

आलोक गुप्ता
प्रयागराज : सड़क सुरक्षा की जागरुकता को लेकर सोमवार को एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड ने रैली निकाली। राजकीय इंटर कालेज से निकाली गई रैली मेडिकल चौराहा होते हुए प्रमुख चौराहों पर घूमी। इस दौरान बाइक व कार सवार लोगों को जागरुक किया गया। उक्त रैली को राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य बीके सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) तृतीय दल सुरेश कुमार मौर्य ने बताया कि रैली में एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड व एनएसएसके बच्चे शामिल हुए। पैदल मार्च करते हुए बच्चों की टोली ने स्लोगन के माध्यम से दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने, नशे की हाल में ड्राइव न करने, रेड सिग्नल को पार न करने की अपील की।
बच्चों ने अपनी ही लेन में वाहन चलाने, ओवर स्पीडिंग न करने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने की भी अपील की। इस कार्यक्रम में जीआईसी के प्रधनाचार्य बीके सिंह, एआरटीओ सुरेश कुमार मौर्य, सुरेंद्र सिंह, विक्रांत सिंह, रामसागर, एनसीसी के कैप्टन उपेंद्र नाथ सिंह, प्रवक्ता प्रभाकर त्रिपाठी एवं अन्य प्रवक्ता उपस्थित रहे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर