
आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj) ट्रक की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा कीडगंज थाना क्षेत्र के बैहराना में हुआ। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया। कीडगंज पुलिस ने बताया कि शव को चीरघर भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक तालाब नवलराय का रहने वाला बबलू कुशवाहा (50) गुरुवार रात लगभग 11 बजे घर से निकलकर काली मैदान की तरफ टहलने जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आए एक बेकाबू ट्रक ने बबलू कुशवाहा को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बबलू कुशवाहा गिरपड़े और पहिए की चपेट में आ गए। हालांकि हादसे के बाद मरणासन्न अवस्था में बबलू कुशवाहा को एसआरएन ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने बबलू कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया।
निधन की खबर मिलते ही रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए। आज पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को चीरघर भेजा। दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। दूसरी तरफ कीडगंज पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में लेलिया है। इस मामले में बबलू कुशवाहा के बेटे मिथुन ने ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।


