
पुरुषोत्तम कनौजिया
नवी मुंबई : नवी मुंबई महानगर परिवहन सेवा के आईटीएमएस बोर्ड बंद होने के कारण यात्रियों को बस के आगमन की जानकारी न मिल पाने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यात्री रमेश म्हात्रे ने कहा कि हमें बीच में उस सिस्टम की आदत हो गई थी। बस कितनी देर में इस स्टॉप पर पहुंचेगी इसकी जानकारी मिलने से हम शांति से बैठे रहते थे। कभी-कभी हम दूसरे काम भी निपटाकर आ जाते थे,लेकिन अब हमें बस स्टॉप के आसपास ही खड़ा रहना पड़ता है। वहीं फैजान शेख ने कहा कि हमारी महानगर पालिका अच्छी – अच्छी सुविधाएं लेकर आती है,लेकिन उनका खयाल नहीं रख पाती है,जिसके चलते नागरिकों को दिक्कत होती है। दूसरे शहरों में ऐसी कोई सुविधा ही नहीं थी,इसलिए वहां हमें कोई दिक्कत नहीं थी। यहां सुविधा होकर बंद हो गई है इसलिए अच्छा नहीं लगता। वहीं सुनीता पाटिल ने कहा कि हमें लगता था कि सिर्फ वाशी में ही बंद है,लेकिन ये तो बहुत जगह बंद पड़ी हैं,ऐसा नहीं होना चाहिए। समय पर सभी बोर्ड्स को ठीक करना चाहिए। इस बारे में जब हमने जानकारी निकाला,तो पता चला कि आईटीएमएस में 2G सिस्टम का इस्तेमाल किया गया था और अब महानगर पालिका ने जो नई बसें खरीदकर चलानी शुरू की हैं उनमें 4G सिस्टम काम करता है।
नई बसों में नई तकनीकी का प्रयोग किया गया
महानगर पालिका ने अब तक न तो बस में 2G सिस्टम लगवाया है और न ही आईटीएमस को अपडेट किया गया है । जिसके चलते पूरी व्यवस्था ठप्प पड़ी है । चूंकि बोर्ड पर सूचना आगे बढ़ती रहती थी, उस बस स्टॉप पर आने वाली सभी बसों के आगमन समय के बारे में बहुत उपयोगी जानकारी मिलती रहती थी। नई बसों में नई तकनीकी का प्रयोग किया गया है। इसलिए, एनएमएमटी की पुरानी सुविधा अस्तित्वहीन हो गई है। इसके समाधान के लिए नई बसों की खरीद में लगे ठेकेदार को बस में 2जी सिस्टम लागू करना होगा या फिर पालिका को पैसे खर्च कर फिर से सभी बोर्ड्स को अपडेट करना चाहिए।