spot_img
Homecrime newsPrayagraj : मनी लांड्रिंग प्रकरण में मऊ विधायक अब्बास अंसारी गिरफ्तार

Prayagraj : मनी लांड्रिंग प्रकरण में मऊ विधायक अब्बास अंसारी गिरफ्तार

Prayagraj: Mau MLA Abbas Ansari arrested in money laundering case

आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj)
मनी लांड्रिंग के केस में समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाए गए माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद शुक्रवार को आधी रात अब्बास अंसारी को प्रयागराज कार्यालय में ही अरेस्ट कर लिया गया। शनिवार को अब्बास अंसारी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच न्यायालय में पेश करनी की तैयारी है। पिता के जेल जाने के बाद खुद को पुलिस की गिरफ्तारी से बचाने के लिए मऊ विधायक अब्बास अंसारी की सारी जद्दोजहद फेल हो गई।
बताते चलें कि बांदा जेल में निरुद्ध माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे व मऊ विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ मनी लांड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तक प्रवर्तन निदेशालय ने देश छोड़ने की आशंका पर लुकआउट नोटिस जारी किया था। उक्त मामले में अब्बास को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई। तो प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए अब्बास अंसारी को समन भेजा था। नोटिस मिलने के बाद अब्बास अंसारी अपने अधिवक्ता के साथ शुक्रवार को दोपहर सिविल लाइंस में ईडी कार्यालय पहुंचा। इस दौरान अब्बास अंसारी से घंटों पूछताछ की गई। इसके बाद देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आज, उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच न्यायालय में पेश किया जाएगा।
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अदालत से पूछताछ के लिए अब्बास अंसारी को फिर से रिमांड पर ले सकती है। इसके पूर्व शुक्रवार को करीब नौ घंटे तक ईडी ने तकरीबन नौ घंटे पूछताछ की थी। अब्बास अंसारी से माफिया मुख्तार की बेनामी संपत्तियों के बारे में जानकारी ली गई। सूत्र बताते हैं कि पूछताछ के दौरान अब्बास अंसारी प्रवर्तन निदेशालय के सभी सवालों का गोलमोल जवाब देता रहा। ईडी ने अब्बास अंसारी के चालक रवि कुमार शर्मा से भी पूछताछ की थी। हालांकि रात तकरीबन 10 बजे उसे छोड़ दिया गया था।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर