
आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj) शंकरगढ़ पुलिस ने जानलेवा हमले के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर ऋतुराज सिंह ने बताया कि आज गश्त के दौरान धारा 147, 148, 149, 34, 324, 352, 506, 307 के चार आरोपियों को सेननगर तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की गिरफ्त में आए जानलेवा हमले के आरोपी कीमती पुत्र दादू भाई (निवासी वार्ड संख्या दो, रावण टोला, शंकरगढ़), साजन धइकार पुत्र लुल्ली (निवासी रावण टोला, शंकरगढ़ कस्बा), सचिन पुत्र भोला और बुड्ढा बंसल पुत्र लुल्ली (निवासी उपरोक्त) का चालान भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई ऋतुराज के साथ एसआई अजीत कुमार वर्मा, कांस्टेबल बलिराम सिंह, अनीश कुमार, कांस्टेबल शशिकांत यादव शामिलरहे।
इसी क्रम में नैनी पुलिस ने चार देशी बम के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान लेप्रोसी चौराहे से पहले रेलवे क्रासिंग पुल के पास से दिलशाद पुत्र मोहम्मद बशीर (निवासी अकारीपुर, फूलपुर, चमरूपुर, प्रतापगढ़) को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से चार देशी बम बरामद किया गया है। दूसरी तरफ कोरांव पुलिस बलात्कार के मामले में एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि धारा 376डी, 452, 324, 3(2)वी एससीएसटी एक्ट के अभियुक्त विकास कुमार पुत्र महाकांत (निवासी सिरियारी, कोरांव) को सिरियारी क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर धरा गया है।