Prayagraj : सोशल मीडिया में असलहे का प्रदर्शन करने वाली युवती के खिलाफ मुकदमा

0
24

प्रयागराज : (Prayagraj) सोशल मीडिया पर असलहों का प्रदर्शन करने के मामले में शुक्रवार को एक युवती के खिलाफ जार्जटाउन थाने में आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। यह जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार (Additional Deputy Commissioner of Police City Abhijeet Kumar) ने दी। उन्होंने बताया कि एक युवती इंस्टाग्राम पर असलहों का प्रदर्शन कर रही है। इस तरह का विडियो सोशल मीडिया में वायरल के बाद, पुलिस हरकत में आ गई। मामले की जांच सर्विलांस टीम कर रही है। यदुवंशी शेरनी नाम की आईडी से यह रील सोशल मीडिया में वायरल किया गया है।

जबकि जनपद के करेली में सक्रिय माफिया गैंग से जुड़े अदनान कट्टा (Adnan Katta) की अवैध राइफल के साथ फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। अब तक पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा नहीं दर्ज किया है। अदनान का जुआ और सट्टा से नाता है। इसका करेली के माफिया गैंग से भी पुराना नाता है।

इसी तरह पूरामुफ्ती के असरौली के दबंग युवकों का सोशल मीडिया में अवैध असलहों के साथ फायरिंग करते हुए बीडियों वायरल हुआ है। इसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमें भी दर्ज हैं। लेकिन अब तक पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी।