
इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
प्रयागराज/भदोही: (Prayagraj/Bhadohi) पुलिस झंडा दिवस के मौके पर आज पुलिस लाइन प्रयागराज में ध्वजारोहण किया गया। एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने ध्वजारोहण करते हुए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को डीजीपी का संदेश पढ़कर सुनाया और झंडा दिवस के आयोजन पर प्रकाश डाला। उन्होंने झंडा दिवस की प्रासंगिकता का उल्लेख करते हुए सभी मातहतों से पुलिस ध्वज की गरिमा बनाए रखने और कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की अपील की गई। इस दौरान गारद ने ध्वज को सलामी भी दी। इसी तरह का आयोजन सभी थानों पर किया गया।

इसी क्रम में पुलिस लाइन ज्ञानपुर, पुलिस कार्यालय सहित समस्त थानों पर पुलिस झंडा दिवस का आयोजन किया गया। रिजर्व पुलिस लाइन ज्ञानपुर में एसपी डा. अनिल कुमार ने ध्वजारोहण कर उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को संबोधित किया और सभी को पुलिस महानिदेशक का संदेश पढ़कर सुनाया। एसपी ने सभी से कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाए रखने की अपील की। इसी क्रम में पुलिस कार्यालय पर एएसपी राजेश भारती ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को डीजीपी का संदेश पढ़कर सुनाया गया। पुलिस झंडा दिवस का आयोजन जनपद के सभी थानों, चौकियों में भी किया गया।