Prayagraj : कसारी-मसारी में अतीक अहमद की 6.6 करोड़ की अचल संपत्ति कुर्क

0
244
Prayagraj: Atiq Ahmed's immovable property worth 6.6 crores attached in Kasari-Masari

आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj)
धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी-मसारी में स्थित एक अचल संपत्ति को कुर्क किया गया है। यह संपत्ति माफिया अतीक अहमद के नाम पर थी। कसारी-मसारी में स्थित भूखंड संख्या 1301, रकबा 0.1320 हेक्टेयर को आज भारी फोर्स के बीच गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क किया गया। कुर्की की कार्रवाई की अगुवाई एसपी सिटी ने की।
धूमनगंज के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के क्रम में आज एसपी सिटी व सीओ द्वितीय के मार्गदर्शन में कसारी-मसारी में स्थित अतीक अहमद की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया है। इसकी बाजारू कीमत छह करोड़, 60 लाख रुपये है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आईएस-227 गैंग का गैंगलीडर अतीक अहमद पुत्र स्व. हाजी फिरोज अहमद (निवासी 52 कसारी-मसारी व चकिया, खुल्दाबाद) द्वारा अपराध जगत से अर्जित संपत्ति से बनाई गई प्रापर्टी को चिह्नित कर कुर्क किया जा रहा है। अतीक अहमद की अन्य अचल संपत्तियों की तलाश की जा रही है, जिन्हे अपराध के जरिए बनाया गया है।
अभी कुछ दिन पहले ही हवेलिया, झूंसी में स्थित एक अरब, 23 लाख की प्रापर्टी को कुर्क किया गया था। उक्त प्रापर्टी पट्टे की थी, जिसे अतीक अहमद ने अपने परिजनों व रिश्तेदारों के नाम बैनामा करवा लिया था। अतीक अहमद के खिलाफ गंभीर धाराओं वाले कुल 100 मुकदमे पंजीकृत हैं। कुर्की की कार्रवाई के दौरान एसपी सिटी, सीओ द्वितीय के अलावा एसीएम द्वितीय और एसओ पूरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह भी मयफोर्स मौजूद रहे। पुलिस-प्रशासन की टीम ने बाकायदा डुगडुगी पिटवाई और कुर्क की गई संपत्ति पर कुर्की का बोर्ड भी लगाया।