
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi) सुरियावां पुलिस ने चोरी के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त के घर डुगडुगी पिटवाकर धारा 82 की नोटिस चस्पा की। पूरे लाव-लश्कर के साथ पहुंची पुलिस ने अभियुक्त के घर के साथ-साथ आसपास भी नोटिस की कापी चस्बा की। सुरियावां पुलिस द्वारा मुनादी करते हुए बताया गया कि न्यायालय के समक्ष पेश नहीं होने पर चोरी के अभियुक्त की संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।
बताते चलें कि सुरियावां थाने पर पंजीकृत चोरी के अभियोग में अभियुक्त कुंदन बिंद पुत्र माधव बिंद (निवासी अमिलहरा) वांछित है। पुलिस के मुताबिक उक्त अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा है और अपनी चल-अचल संपत्ति हटा-बढ़ा रहा है। अभियुक्त उपरोक्त को नियत तिथि तक न्यायालय के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए आदेशित किया गया है। यदि अभियुक्त निर्धारित अवधि के भीतर न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होता तो उसकी चल-अचल संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।