
आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj) भारतीय जनता पार्टी से फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल को फोन पर धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त युवक यमुनापार के शंकरगढ़ का रहने वाला है। उसका नाम सुग्रीव कुमार वर्मा उर्फ लल्ली बताया जा रहा है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी सुग्रीव काचालान भेज दिया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि उसने सांसद केशरी देवी पटेल को धमकी भरा फोन किस मकसद से किया था।
बताते चलें कि नवंबर माह के पहले ही दिन देर रात सांसद केशरी देवी पटेल के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। पहली दफा फोन रिसीव नहीं हुआ तो फोन करने वाले ने दोबारा फोन किया। इस पर फोन रिसीव किया गया। फोन रिसीव होते ही फोन करने वाले धमकीभरे अंदाज में बात की और अभद्रता भी की। जब उसका जवाब दिया गया तो उसने जानलेवा धमकी देते हुए रंगदारी की मांग कर डाली।
चेतावनीभरे लहजे में कहा कि यदि रुपये नहीं मिले तो पूरे परिवार की हत्या कर दी जाएगी। इसके बाद सांसद केशरी देवी पटेल ने उक्त मामलेकी जानकारी एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय को दी। और, स्थानीय थाने में इसका केस दर्ज करवाया गया। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने उक्त नंबर को ट्रेस किया और आरोपी सुग्रीव कुमार वर्मा उर्फलल्ली को कर्नलगंज थाने की पुलिस ने धर दबोचा।
गिरफ्त में आने के बाद सुग्रीव से कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। बताते चलें कि एक माहपहले भी भारतीय डाक के जरिए चिट्ठी भेजकर सांसद केशरी देवीपटेल से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी।