Pratapgarh : हत्याभियुक्त महिला समेत तीन गिरफ्तार, बाइक पर मिला फर्जी नंबर

0
158

प्रतापगढ़: (Pratapgarh) हत्या के मामले में फरारी काट रही एक महिला को मानिकपुर थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि धारा 147, 302, 201, 120बी के मामले में कुसुम देवी पत्नी बनवारीलाल प्रजापति (निवासी इनायतगढ़ी, मानिकपुर) फरार चल रही थी। बुधवार को महिला आरक्षी शबनम चौहान और वंदना चौहान की टीम ने कुसुम को उसके गांव से ही गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद अभियुक्ता का चालान भेज दिया गया है।
दूसरी तरफ महेशगंज थाने की पुलिस टीम ने दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के मामले में वांछित शिवम उर्फ शिवा सिंह पुत्र गुड्डू सिंह को गिरफ्तार किया है। शिवम उर्फ शिवा के खिलाफ धारा 363, 366, 376(3) व 3/4(2) पाक्सो एक्ट का केस दर्ज है। ममई, बघवाइत निवासी अभियुक्त को आज पटना चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है।

थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एक वांछित को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर पाया गया है। कोतवाली नगर के एसआई अमित द्विवेदी ने बताया कि वाहनों कीचेकिंग के दौरान मुकदमा अपराध संख्या 646/20, धारा 323, 326, 308, 506 का अभियुक्त राजेंद्र पटेल उर्फ ननके पुत्र स्व. श्यामलाल (ग्राम कमईपुर, थाना कोतवाली नगर) को एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। छानबीन में पता चला कि बरामद मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर नंबर अंकित है। यह गिरफ्तारी भंगवा चुंगी के भारत पेट्रोल पंप के पास से की गई है। बरामद मोटर साइकिल के संबंध में उपरोक्त एफआईआर में धारा 420, 465, 468, 471 का इजाफा करते हुए वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here