Patna : बिहार विधानसभा में विपक्ष का हंगामा जारी, 57,946 करोड़ के अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा

0
46

पटना : (Patna) बिहार विधानमंडल में मानसून सत्र (monsoon session in Bihar) के चौथे दिन विधानसभा की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्ष का जोरदार हंगामा जारी है। मतदाता विशेष पुनरीक्षण (special revision) (SIR) पर आज भी महागठबंधन के विधायकों का विरोध प्रदर्शन जारी है।मुख्य गेट पर विपक्ष के धरने के कारण बगल वाला गेट आज भी खोला गया।

विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। 21 जुलाई को ही 57, 946 करोड़ से अधिक का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया गया था। आज समाज कल्याण विभाग के बजट (Social Welfare Department will) पर चर्चा होगी, क्योंकि अनुपूरक बजट में सबसे अधिक राशि सरकार ने समाज कल्याण विभाग के लिए ही व्यवस्था की है

इससे पहले सदन के बाहर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वो नहीं चाहते हैं कि किसी वोटर का नाम काटे। कोई विदेशी घुसपैठिया आया है, तो यह सरकार की गलती है। तेजस्वी ने कहा कि केंद्र की राजग सरकार उसी वोटर लिस्ट से चुनाव जीत कर आयी हैं, जिस पर चुनाव आयोग (Election Commission) सवाल खड़ा कर रहा है।

तेजस्वी यादव ने कहा मुख्यमंत्री ने ठीक ही कहा है, सबको अब चुनाव में जाना है। उन्होंने कहा कि कल जो हुआ वह ठीक नहीं है।यदि उनसे कोई गलती हुई है तो माफी मांगने के लिए भी वो तैयार हैं।अब पुरानी बातों पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है।