पटना: (Patna)वाणिज्य-कर विभाग ने बीते छह तथा सात नवम्बर को राज्य के 6 जिलों में 10 ट्रांन्सपोर्टरों के विरुद्ध उनके 11 व्यवसायिक स्थलों पर बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान के अन्तर्गत पटना जिले में तीन व्यवसायिक स्थलों, सारण, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया जिले में दो-दो व्यवसायिक स्थलों तथा गया, दरभंगा जिले में एक-एक व्यवसायिक स्थल पर कार्रवाई की गयी।
वाणिज्य-कर विभाग ने बुधवार को बताया कि विभाग ने वैसे ट्रांन्सपोर्टरों के विरुद्ध कार्रवाई की, जिसने गोदाम में वैसे मालों की जमाखोरी की है, जिसका परिवहन कागजात नहीं है। अभी तक छह मामलों में कुल 38.70 करोड़ की राशि का माल जब्त किया गया एवं तीन मामलों में 2503 बंडल माल जब्त किया गया है। शेष दो मामलों में सूचना मिलने तक विभागीय पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण की कार्रवाई जारी थी।
विभागीय आयुक्त ने बताया कि सही कागजातों के बिना मालों के परिवहन करने वाले ट्रॉन्सपोर्टरों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है और आगे भी विभाग की कार्रवाई ऐसे ट्रॉन्सपोर्टरों के विरुद्ध जारी रहेगी। इस कार्रवाई में कुल 52 पदाधिकारी शामिल थे।