Patna : मुख्यमंत्री ने पटना में 272 करोड़ 27 लाख की दो परियोजनाओं का किया शिलान्यास

0
18

पटना (Patna) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kum) ने शनिवार को पटना जिलान्तर्गत आशियाना दीघा रोड में राजीव नगर के पास बने कार्यक्रम स्थल से करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया।शिलान्यास के बाद उन्होंने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दोनों परियोजनाओं को जल्द पूरा करवाने का निर्देश दिया।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 272 करोड़ 27 लाख की लागत वाली जिन दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया, उनमें 181 करोड़ रुपये लागत की कुर्जी नाला (राजीव नगर नाला) निर्माण योजना तथा 91.27 करोड़ रुपये लागत की आनन्दपुरी नाला (Anandpuri Nala) निर्माण योजना शामिल हैं।

मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने शिलान्यास करने के बाद कुर्जी नाला (राजीव नगर नाला) और आनंदपुरी नाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत नाले का पक्कीकरण किया जाएगा और इसके ऊपर सड़क बनाई जाएगी। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को इन कार्यों को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया।

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान हमने 21 फरवरी, 2025 को पटना जिले (Patna district) के विकास कार्यों का जायजा लिया था और उस दौरान जिले की कई विकास योजनाओं की घोषणा की थी। उसी समय आनन्दपुरी नाला तथा कुर्जी नाला (राजीव नगर नाला) (Anandpuri Nala and Kurji Nala) का निरीक्षण किया था, जिसमें काफी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित थे। उनकी समस्याओं को देखते हुए मैंने निर्देश दिया था कि इन नालों को ठीक करते हुए इसके ऊपर सड़क निर्माण किया जाए, ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि आज नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा इन 2 महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास तथा कार्यारंभ किया गया है।’ उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के पूर्ण होने पर जलजमाव (waterlogging) की समस्या से निजात मिलेगी और नाले के ऊपर टू-लेन सड़क निर्माण से लोगों को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी। शहर भी साफ-सुथरा और व्यवस्थित दिखेगा।

कार्यक्रम में राज्य के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (State Deputy Chief Minister Samrat Chaudhary), जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, विधायक डॉ. संजीव चौरसिया सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित थे।