Paris : पेरिस में दक्षिण अफ्रीकी राजदूत की संदिग्ध मौत, आत्महत्या का शक

0
49

पेरिस : (Paris) फ्रांस की राजधानी पेरिस में दक्षिण अफ्रीकी राजदूत नकोसिनाथी इमैनुएल मथेथवा (Nkosinathi Emmanuel Mthethwa) का शव मंगलवार सुबह पोर्टे मायो क्षेत्र स्थित हयात रीजेंसी होटल के बाहर मिला। प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है।

फ्रांसीसी अभियोजक कार्यालय के मुताबिक इस बात के संकेत मिले हैं कि 58 वर्ष मथेथवा ने होटल के 22वें माले के कमरे की खिड़की से कूदकर आत्महत्या की हैै। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार शाम को मथेथवा ने अपनी पत्नी को आत्महत्या का इरादा बताते हुए माफी मांगने वाला संदेश भेजा था। पत्नी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मथेथवा ने होटल रूम एक सप्ताह पहले बुक किया था। वह दिसंबर 2023 से फ्रांस में दक्षिण अफ्रीका के राजदूत के ताैर पर कार्यरत थे।

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा (South African President Cyril Ramaphosa) ने जोहान्सबर्ग में घटना पर गहरा शाेक जताते हुए कहा, “उनकी असामयिक मौत ने राष्ट्र को गहरा सदमा दिया है।” विदेश मंत्री रोनाल्ड लामोला (Foreign Minister Ronald Lamola) ने एक्स पर अपने शाेक संदेश में इसे “राष्ट्रीय क्षति” बताया है।

मथेथवा नेशनल कलर्ड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे। वह पुलिस मंत्री, खेल, कला एवं संस्कृति मंत्री और 2010 में फुटबॉल विश्व कप आयोजन समिति के सदस्य रह चुके थे। इस बीच फ्रांस में पुलिस उनके अवसाद में हाेने के अलावा अन्य कारणों की जांच भी कर रही है। दक्षिण अफ्रीकी दूतावास ने दिवगंत राजनयिक के शव को जोहान्सबर्ग ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।