spot_img
HomeINTERNATIONALParis : पेरिस ओलंपिक में पीवी सिंधु ने जीत के साथ की...

Paris : पेरिस ओलंपिक में पीवी सिंधु ने जीत के साथ की शुरुआत

पेरिस : (Paris) भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (Indian badminton star PV Sindhu) ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। सिंधु ने रविवार को महिला सिंगल्स के ग्रुप एम में अपने मुकाबले में मालदीव की फथीमथ नब्बाह अब्दुल रज्जाक को आसानी से हरा दिया है।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने पहला गेम 21-9 से अपने नाम किया, जबकि दूसरा गेम 21-6 से जीता। करीब 29 मिनट में इस मुकाबले को सिंधू ने खत्म कर दिया। अब सिंधु अपने दूसरे ग्रुप मैच में 31 जुलाई को एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा से भिड़ेंगी। 29 वर्षीय सिंधु का यह तीसरा ओलंपिक है। उन्होंने 2016 के रियो ओलंपिक में सिल्वर और 2020 के टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर