
पुरूषोत्तम कनौजिया
पनवेल : पनवेल महानगर पालिका क्षेत्र के न्यू पनवेल ,कामोठे, कळंबोली, खारघर समेत सभी पांचों नोड्स की खस्ताहाल सड़कों का निर्माण शुरू कर दिया गया है । शहर अभियंता संजय जगताप ने दावा किया है कि अगले एक महीने में इन सभी सड़कों की मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा । इन सभी नोड्स में गुणवत्तापूर्ण काम करवाने के लिए अलग – अलग कॉन्ट्रेक्टर्स को सड़क बनाने का काम दिया गया है । जिससे सड़कों को समय से गड्ढा मुक्त बनाया जा सके और लोगों को ज्यादा समय तक इंतजार न करना पड़े । शहर अभियंता संजय जगताप ने बताया कि खारघर में कुछ सड़कों को सिडको ने बनाया था इसलिए उनकी जिम्मेदारी सिडको के कॉन्ट्रैक्टर की है।
बारिश के कारण महानगर पालिका क्षेत्र के कई नोड्स में सड़कें क्षतिग्रस्त
सिडको अधिकारियों के साथ उन सड़कों का सर्वेक्षण कर लिया है और जल्द ही सिडको की तरफ से इन सड़कों के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा । इस साल भारी बारिश के कारण महानगर पालिका क्षेत्र के कई नोड्स में सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इन सभी सड़को के मरम्मत कार्य की जिम्मेदारी पालिका के एक-एक अभियंता को सौंपी गई है। ये अभियंता ठेकेदार से कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने का प्रयत्न करेंगे। ये अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि अगले एक महीने के अंदर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण किया जा सके।