पन्ना : रत्नगर्भा नगरी पन्ना की उथली खदान से जरूआपुर में शुक्रवार को एक किसान को 7.90 कैरेट का उज्जवल हीरा मिला है, जिसकी बाजारू कीमत लगभग 30 रुपये बताई जा रही है।
किसान सुनील कुमार ने बताया कि उसने अपने 9 साथियों के साथ मिलकर तीन साल पहले जरूआपुर की निजी भूमि हीरा कार्यालय से अनुमति लेकर उत्खनन शुरू किया गया था, जिसमें आज सफलता मिली है। उसने सभी पार्टनर साथियों के साथ जाकर हीरा कार्यालय में उक्त हीरा को जाकर जमा करा दिया है। साथियों ने बताया कि नीलामी के बाद जो राशि मिलेगी उसमें सभी बराबर बराबर हिस्सा लेंगे पार्टनर साथियों के बारे में किसान सुनील कुमार ने बताया कि उनके साथ प्रमोद राय, सुनील कुलु, भीम प्रताप सिंह, संजय अधिकारी, दिलीप हलदार, प्रेमा मिस्त्री एवं राकेश बढ़ई एवं अनुकूल साना है।