PANAJI : गोवा के पहले मुख्यमंत्री बंदोदकर की जयंती पर राज्य के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

PANAJI: State leaders pay tribute to Goa's first Chief Minister Bandodkar on his birth anniversary

पणजी: (PANAJI) गोवा के पहले मुख्यमंत्री दयानंद बंदोदकर को उनकी 112वीं जयंती पर रविवार को श्रद्धांजलि दी गई।मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, उनके कैबिनेट सहयोगी रोहन खुंटे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गोवा इकाई के प्रमुख सदानंद शेत तनावडे ने मीरामार समुद्र तट पर बंदोदकर के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।तनावडे ने कहा, ‘‘शिक्षा के माध्यम से विकास उनका दृष्टिकोण था। वह अच्छी तरह जानते थे कि गोवा केवल शिक्षा के माध्यम से ही विकसित हो सकता है।’’बंदोदकर का जन्म 12 मार्च, 1911 को और निधन 12 अगस्त, 1973 को हुआ था।