Panaji: गोवा में बहु-एजेंसी समुद्री निगरानी अभ्यास शुरू

0
193
Panaji

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
पणजी:(Panaji)
बहु-एजेंसी सैन्य अभ्यास ‘सी विजिल 22’ मंगलवार को गोवा में शुरू हुआ। नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी (multi-agency military exercise ‘Sea Vigil’) ने यह जानकारी दी।

भारत की 7,516 किलोमीटर लंबी तटरेखा और विशेष आर्थिक क्षेत्र को कवर करने वाले इस अभ्यास का उद्देश्य किसी भी स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न एजेंसियों की तैयारियों की जांच करना और समग्र समुद्री सुरक्षा को मजबूत करना है।

यह अभ्यास का तीसरा संस्करण है। वर्ष 2008 में मुंबई आतंकवादी हमले के बाद समुद्री सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में विभिन्न उपायों के तहत 2018 में इसकी शुरुआत का फैसला किया गया था।

नौसेना के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सभी केंद्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक मजबूत तटीय रक्षा और तटीय सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने के लिए अगले दो दिनों में अभ्यास की योजना है।’’