Palwal : मर्डर केस की गुत्थी सुलझी, रंजिश में मारी थी गोलियां

0
396

पलवल : राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर आल्हापुर गांव के पास 15 जुलाई को फरीदाबाद के सचिन की गोलियां मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी जसलीन कौर ने रविवार को बताया कि 14-15 जुलाई की रात को आल्हापुर गांव के पास पातली रोड पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पहचान भैंसरावली गांव निवासी सचिन (30) के रूप में हुई थी। इसके बाद उन्होंने तुरंत सचिन के परिजनों को सूचित किया। शहर थाना पुलिस ने मृतक सचिन के पिता खेमचंद की शिकायत अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था।

जांच करते हुए सीआईए प्रभारी मौहम्मद इलियास को सौंप दी थी। एसआई शहीद अहमद के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। टीम ने वारदात में शामिल सिही सेक्टर-आठ फरीदाबाद निवासी सुमित कन्नौजिया को 26 जुलाई को पलवल बस स्टैंड से गिरफ्तार कर अदालत से 3 दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपी की निशानदेही पर उसके साथी मघावली निवासी अनुज, जिला उन्नाव (यूपी) के मिर्जापुर अजिगांव निवासी मनोज व भूडासर निवासी निशु त्यागी को गिरफ्तार कर लिया।

पुरानी रंजिश के चलते की थी हत्या प्रभारी मोहम्मद इलियास ने बताया कि हत्यारोपियों ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि सचिन से उनकी पुरानी रंजिश थी। रंजिश का बदला लेने की भावना से उन्होंने सचिन की गोली मारकर हत्या कर की। आरोपी ने उनके साथ झगड़ा किया था और जिसको लेकर उनके बीच रंजिश चल रही थी। आरोपी काफी दिनों से सचिन की तलाश में थे, उस दिन उन्हें पता चला सचिन अकेला है और उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए हत्या कर दी। आरोपी नीरज फरीदपुरिया गैंग के मेंबर उन्होंने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपियों के तार नीरज फरीदपुरिया गैंग से जुड़े हुए है। सीआईए प्रभारी मोहम्मद इल्यास ने बताया कि आरोपियों को आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। जबकि इस हत्या कांड में शामिल अन्य फरार चल रहे आरोपियों की तलाश की जा रही है, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।