spot_img
HomelatestPalwal : कंटेनर से 31 गौवंश बरामद, केजीपी एक्सप्रेस-वे पर टोल बैरियर...

Palwal : कंटेनर से 31 गौवंश बरामद, केजीपी एक्सप्रेस-वे पर टोल बैरियर तोड़ कर भागा ड्राइवर

पलवल : (Palwal) पलवल में केजीपी एक्सप्रेस-वे पर गोरक्षकों ने एक कंटेनर को काबू किया। इसमें 31 गोवंश बरामद हुए हैं। इसमें सवार व्यक्ति टोल प्लाजा के बैरियर को तोड़कर कंटेनर को खेतों में छोड़ कर भाग गए। पुलिस प्रवक्ता ने साेमवार काे बताया कि इस मामले की छानबीन की जा रही है।
मिली जानकारी अनुसार गौ रक्षक पुनीत वशिष्ठ और उनकी टीम को सूचना मिली थी कि कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेस-वे पर एक कंटेनर में गोवंश की तस्करी की जा रही है। टीम इस पर अलर्ट हो गई और केजीपी से गुजरने वाले कंटेनरों पर नजर रखनी शुरू कर दी। इस बीच गोरक्षकों ने वहां से गुजर रहे एक संदिग्ध कंटेनर को रोकने का प्रयास किया। इसके ड्राइवर ने कंटेनर को तेज रफ्तार में भगा दिया। रास्ते में टोल बैरियर को तोड़ते हुए कंटेनर को चांदहट गांव की तरफ ले गया। तस्कर कंटेनर को खेतों में छोड़कर फरार हो गए। गोरक्षकों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। कंटेनर से 31 गोवंश को मुक्त कराया गया। सभी पशुओं को नजदीकी गौशाला में भेज दिया गया है। चांदहट थाना पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी गई है।
जांच अधिकारी ने सोमवार को बताया कि गौ रक्षकों के द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि कंटेनर का मालिक क्यूम नाम का व्यक्ति है। वह घटना के समय मौके पर था, लेकिन फरार हो गया। पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर