पलामू : जिले के तरहसी प्रखंड क्षेत्र के सेलारी हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षकों का अमानवीय चेहरा सामने आया है। घड़ी चोरी होने पर प्रधानाध्यापक ने एक अन्य शिक्षक के साथ मिलकर छठी क्लास के छात्र आकाश कुमार की जमकर पिटाई कर दी। छड़ी से पीटने के कारण छात्र की सीने की हड्डी टूट गई है और उसका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभिक इलाज करने के बाद सदर अस्पताल मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच में चोरी का आरोप निराधार साबित हुआ है। शिक्षकों की गलती सामने आने पर अब प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षक बच्चे के अभिभावक से माफी मांगते नजर आ रहे हैं। साथ ही मामले को प्रलोभन देकर मैनेज करने का भी प्रयास किया जा रहा है।
इस मामले में जिले के उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा कि शिक्षक की अगर गलती सामने आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निलंबित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी।
घटना शनिवार की है। मंगलवार को छात्र आकाश एवं उसके पिता विनोद राम ने बताया कि शिक्षक निरंजन कुमार की घड़ी चोरी हो गई थी। चोरी के आरोप में आकाश को पकड़कर निरंजन कुमार ने पिटाई शुरू कर दी। प्रधानाध्यापक अजय दुबे ने भी शिक्षक निरंजन कुमार के पक्ष से मिलकर छात्र की पिटाई की। पिटाई से पहले दोनों शिक्षकों ने छात्र पर लगाए गए आरोपों की जांच नहीं की। हालांकि बाद में की गई जांच में आरोप झूठा होने पर दोनों शिक्षकों को पछतावा हो रहा है, लेकिन छात्र झूठे आरोप से पिटाई खाकर परेशान में पड़ गया है। छाती की हड्डी टूट जाने के कारण उसे सांस लेने में परेशानी आ रही है।