खाना पीना: स्वाद और सेहत से भरपूर चना-पालक सूप बनाएं , जानिए इसे बनाने की आसान रेसिपी

0
165

विधि:

step-1
पालक की पत्तियों को पानी में धो कर साफ कर लें। अगर पालक की पत्तिया बड़ी है तो उन्हें मोटे मोटे टुकड़ो में काट लें।
step-2
1/2 कप दूध में 1/2 टेबलस्पून कॉर्न स्टार्च मिला लें। ध्यान रहे की कॉर्न स्टार्च की कोई गांठ ना रहें।
step-3
एक गहरी कड़ाही या पतीले में 1/2 टीस्पून तेल और 1/2 टीस्पून मक्खन मध्यम आंच पर गरम करें। उसमे कटा हुआ अदरक और लहसुन डालें; कुछ सेकंड के लिए भूने। उसमें कटा हुआ प्याज डालें।
step-4
प्याज हल्के गुलाबी रंग का हो जाता है तब तक भूने।
step-5
पालक डालें।
step-6
पालक नरम हो जाती है तब तक पकाईये।
step-7
एक कप पानी, चीनी और नमक डालें। अच्छी तरह से मिला ले और मिश्रण को उबलने रखें। इसे 3 मिनट के लिए उबल ने दे। इस विधि में चीनी एक वैकल्पिक सामग्री है, यह पालक का गहरा हरा रंग बनाए रखने के लिए डाली गई है।
step-8
गैस बंद कर दें और मिश्रण को 5-10 मिनट के लिए ठंडा होने दें। हैंड ब्लेंडर या एक मिक्सर ग्राइंडर का उपयोग करके मिश्रण की प्यूरी बना ले (अगर मिश्रण गर्म हो तो प्यूरी बनाते वख्त ध्यान रखे)। प्यूरी को उसी कड़ाही में निकाले।
step-9
पानी में घुला हुआ कॉर्न स्टार्च डालें और चमचे से लगातार हिलाते हुए मध्यम आँच पर 1 से 2 मिनट के लिए पकाईये।
step-10
काली मिर्च का पाउडर डालें।
step-11
मिश्रण को 4-5 मिनट तक पकने दें। सूप को चख ले और अपने स्वाद के अनुसार नमक या काली मिर्च का पाउडर डालें।
step-12
गैस बंद करें और पालक के सूप को एक कटोरी में निकाले। इसे ब्रेड क्रूटॉन्स या गार्लिक ब्रेड के साथ गरम परोसें।