spot_img
Homecrime newsNoida : युवक ने इंस्टाग्राम पर कही आत्महत्या करने की बात; पुलिस...

Noida : युवक ने इंस्टाग्राम पर कही आत्महत्या करने की बात; पुलिस ने जान बचायी

नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जिला निवासी एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की इच्छा जताए जाने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने उसे सुरक्षित बचा लिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दनकौर गांव के चन्द्रावल गांव के रहने वाले करीब 20 साल के युवक ने शनिवार दोपहर करीब दो बजे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फांसी के फंदे की तस्वीर के साथ पोस्ट डाला कि आज सबकुछ खत्म होने वाला है।

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि लखनऊ में पुलिस महानिदेशक कार्यालय के मीडिया सेल को यह पोस्ट नजर आया और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना गौतमबुद्ध नगर पुलिस के मीडिया सेल को दी, जिसने तत्काल कार्रवाई की।

इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच करने के बाद उस व्यक्ति के ठिकाने और अन्य जानकारी का पता लगाया गया।

अधिकारी ने बताया, युवक का लोकेशन चन्द्रावल गांव में पता चलने पर दनकौर पुलिस थाने को सूचित किया गया, जिसने स्थानीय पुलिस चौकी श्याम मंडी को सूचित किया और पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।

अधिकारी के अनुसार, बाद में युवक और उसके परिवार के सदस्यों को थाने लाया गया और मामले की जानकारी ली गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी कल रात पत्नी से लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद वह अवसाद में चला गया और इसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान था। वह आत्महत्या करने की सोच रहा था।’’

पुलिस ने बताया कि परिजनों की उपस्थिति में पुलिस ने युवक को शांत कराया और उसे समझाया-बुझाया, जिसके बाद सभी शांतिपूर्वक एक साथ घर लौट गए।

गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुत लक्ष्मी सिंह ने कहा, ‘‘समझाने-बुझाने के दौरान युवक ने अपनी घरेलू समस्याओं के बारे में बताया। घर भेजने से पहले फिर से उसे खुश मिजाज बनाकर भेजा गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय पुलिस और सोशल मीडया सेल के अधिकारियों को उनकी त्वरित प्रतिक्रिया और मामले में समय पर हस्तक्षेप के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।’’

पुलिस अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की समस्या होने पर लोगों से 112 नंबर पर फोन करने की अपील की।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर