Noida : नोएडा में फर्जी पुलिसकर्मी बन लोगों पर रौब झाड़ने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

0
132

Noida: Man arrested for posing as a fake policeman in Noida

नोएडा: (Noida) नोएडा पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी बन लोगों पर रौब झाड़ने वाले व्यक्ति को शनिवार को गिरफ्तार किया और उसके पास से उत्तर प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल, होमगार्ड पद के फर्जी आईडी कार्ड आदि बरामद किए हैं।

थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर शनिवार को पुलिस ने गांव गोपालगढ़ निवासी सन्नी शर्मा को गिरफ्तार किया।उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर उसके पास से उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल का फर्जी आईडी कार्ड, उत्तर प्रदेश पुलिस के होमगार्ड का फर्जी आईडी कार्ड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी खुद को फर्जी पुलिसकर्मी बताकर लोगों पर रौब झाड़ता था तथा विभिन्न टोल प्लाजा पर मुफ्त में टोल पार करता था।