New Delhi : एनएच-24 पर सड़क पर ‘स्टंट’ करने के आरोप में यूट्यूबर गिरफ्तार

नयी दिल्ली : अपने जन्मदिन पर दोस्तों के साथ कथित तौर पर कार की छत पर सवार होने वाले 26 वर्षीय यूट्यूबर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया।

वीडियो में यू्ट्यूबर और उसके कई मित्र कार की छत पर सवार दिख रहे हैं और पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एनएच-24 पर लापरवाही से वाहन चलाते दिख रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रिंस दीक्षित शकरपुर का निवासी है और 12वीं तक पढ़ाई की है। हालांकि, उसके यू ट्यूब चैनल के 2.68 लाख से अधिक फॉलोअर हैं।

उन्होंने बताया कि दीक्षित के यूट्यूब चैनल पर इसी तरह के लापरवाही से वाहन चलाने और यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वीडियो अपलोड हैं।

पुलिस ने बताया कि एक मिनट 15 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग चलती कार की छत पर सवार होकर जश्न मना रहे हैं।

वीडियो में ये युवा कई कारों में छत से सिर निकाले, अन्य वाहनों को बाधित करने और नृत्य कर परेशानी पैदा करते दिख रहे हैं।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) सचिन शर्मा ने बताया कि दीक्षित से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि प्रसारित हो रहा वीडियो उसने बृहस्पतिवार को अपने 26वें जन्मदिन पर बनाया था।

उन्होंने बताया कि दीक्षित ने कहा कि उसने जन्मदिन की पार्टी पर दोस्तों को आमंत्रित किया था और इसके बाद वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर गए, जहां पर उन लोगों ने यह वीडियो रिकॉर्ड किया।

पुलिस के मुताबिक, दीक्षित के खिलाफ पांडव नगर थाने में भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने कहा, ‘‘हमने मुख्य आरोपी प्रिंस दीक्षित को गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक वाहन जब्त किया है। वीडियो में दिख रहे अन्य वाहनों को लेकर भी जांच की जा रही है।’’